बुढ़ार । आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यायाधीश गण एवं रोटरी क्लब बुढ़ार धनपुरी अमलाई के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई रोटरी क्लब धनपुरी बुढ़ार अमलाई डीबीए के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम बरतरा शाशकीय विद्यालय में सम्पन्न कराया गया जिसमें माननीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश कसरै व अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती किरण कोल व न्यायिक दंडाधिकारी श्री गौतम सिंह मरकाम व न्यायिक दंडाधिकारी श्री संगम सिंह जी रहे व रोटरी क्लब के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा जी सचिव नीरज गुप्ता जी कोषाध्यछ विकाश दत्त गर्ग जी व सदस्य व मार्ग दर्शक यज्ञदत्त शर्मा जी व ऋषिकेश दबे जी व सदस्य जयन्त जसवानी जी पंकज शर्मा जी कमलेश श्रीवास्तव जी व शासकीय विद्यालय के प्राचार्य व सम्मानित शिक्षक गण निगम जी व बरतरा के सभ्रांत नागरिक व अधिवकता शैलेन्द्र सिंह जी व बरतरा के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर विद्यालय में 100 वृक्ष लगा कर पर्यावरण संबर्धन हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम संम्पन किया गया।



0 Comments