अपूर्व पाठक
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील की ग्राम पंचायत पहुंपी निवासी अंतरराष्ट्रीय कवि श्री जमुना प्रसाद उपाध्याय के आवास पर पहुंचे विश्व प्रसिद्ध कवि डॉ हरिओम पवार का क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा श्री राम दरबार भेट कर जोरदार स्वागत किया गया डॉ हरिओम पवार के साथ कवि श्रीकांत श्री व युवा कवि रामायण धर द्विवेदी का भी क्षेत्र वासियों ने बुके व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अनिल उपाध्याय ,विजय उपाध्याय, दीनानाथ पांडे ,हिमांशु पांडे,प्रेम नाथ तिवारी, परमेश पांडे, कोटेदार रामचरण निषाद ,सत्येंद्र उपाध्याय ,संतोष उपाध्याय के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे। भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर जिले में आयोजित कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे डॉ हरिओम पवार व साथी कवि डॉ हरिओम पवार जी की विश्व प्रसिद्ध कविता
*घायल भारत माता की तस्वीरें तुम्हें दिखाने लाया हूं, मैं भी गीत सुना सकता हूं शबनम के अभिनंदन के, मैं भी ताज पहन सकता हूं नंदन वन के चंदन के, लेकिन जब तक पगडंडी से संसद तक कोलाहल है, तब तक केवल गीत पढ़ूंगा जन गण मन के क्रंदन के,* का क्षेत्र वासियों ने खूब सराहना किया ।


0 Comments