रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
शहडोल / धनपुरी । पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल के नेतृत्व में सूदखोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद अभियान के तहत दिनांक 27-03-2022 को फरियादी कैलाश नामदेव पिता स्व0 तेजबली नामदेव निवासी मेन मार्केट धनपुरी की रिपोर्ट पर आरोपीगढण उदयभान सिंह एवं शैलेश सिंह के विरुद्ध धारा 420,406,468ख,417,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था जो आरोपी शैलेश सिंह पिता उदय भान सिंह निवासी दफाई नं 02 वार्ड नं 11 अमलाई थाना अमलाई का घटना दिनांक से फरार था ! आरोपी शैलेश सिंह को दिनांक 27-05-22 को धनपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ! उक्त कार्यवाही में अति0 पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में की गई है ! जिसमें थाना प्रभारी धनपुरी नरवद सिंह धुर्वे के साथ उनि0 विनोद तिवारी, सउनि0 राजेंद्र तिवारी, प्रआर0 गजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, आर0 शंभू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !


0 Comments