Ticker

6/recent/ticker-posts

1जून 2022 को रोटरी क्लब बुढ़ार धनपुरी अमलाई के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार में हो रहा आयोजन,

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

रोटरी क्लब बुढ़ार धनपुरी अमलाई के अध्यक्ष श्री जयकांत मिश्रा जी ने आम नागरिकों एवं पत्रकार भाईयों से रक्तदान शिविर में आकर इस रक्तदान महादान को सफल बनाने को लेकर की अपील, एवं उन्होंने एक अमूल्य बात भी हम सभी के लिए कही, कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। 

अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। 

बुढ़ार । दिनांक 29 जून 2022 को धनपुरी बुढार अमलाई रोटेरियंस की मीटिंग अध्यक्ष श्री जयकांत मिश्रा जी के निवास पर संपन्न हुई जिसमे 1जून 2022 को आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने पर चर्चा हुई  रोटरी क्लब बुढ़ार धनपुरी अमलाई के अध्यक्ष श्री जयकांत मिश्रा जी ने सभी रोटेरियन से ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कहा गया है,डॉक्टर सचिन कारखुर के मार्गदर्शन  में होने जा रहे रक्त दान शिविर की मीटिंग में रोटेरियन ऋषिकेश दवे जी, रोटेरियन नीरज गुप्ता जी, रोटेरियन  जयंत जसवानी जी,रोटेरियन बृजेश शुक्ला जी,रोटेरियन विवेक पांडेय जी आदि सदस्य मौजूद थे ।

रक्तदान शिविर 

स्थान : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार 

समय : सुबह 10 बजे से 01 बजे तक 

संपर्क करें ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार               

मो० = 8871226193

मो० = 9425182010

मो० = 9425473336

मो० = 9826699170 


Post a Comment

0 Comments