Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरपालिका परिषद शहडोल के सीएमओ कर रहे मनमानी

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

नगरपालिका शहडोल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण में लगने वाला मटेरियल जब अपने घर के सामने गिरवाते है उसे नगरपालिका उठवा लेती है। ऐसा ही एक पत्रकार का मामला सामने आया है जो अपने ही घर के सामने बाउंट्री से सटे दीवार के पास भवन निर्माण के लिए रेत रात्रि 10:30 बजे गिरवाई थी ताकि प्रातः उसे बाउंट्री के अंदर किया जा सके, परंतु रात्रि 2 बजे के आस पास उक्त रेत को अवैध बता कर नगरपालिका शहडोल ने उठवाया लिया ? 

*कैसे होंगे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपने साकार ?* 

अब सवाल ये है की नगर पालिका परिषद शहडोल के सीएमओ द्वारा जो इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है उससे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया के सपना कैसे पूरा होंगा ? नगरपालिका शहडोल आवास निर्माण के नाम पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सपने को तार-तार कर रही है ! जहाँ प्रदेश भर में आवास योजना को प्रमुखता दी जा रही है और शहडोल में सीएमओ के द्वारा ऐसा किया जाना समझ से परे है ? इतना हीं नहीं उक्त संबंध में जब फरियादी जानकारी लेने सीएमओ से मिलते है तो सीएमओ उनके साथ अभद्रता करते है।

*न्याय प्रिय कलेक्टर शहडोल से की शिकायत* 

न्याय प्रिय कलेक्टर शहडोल से नगर पालिका परिषद शहडोल के सीएमओ की शिकायत की गई तो त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर शहडोल ने निर्देशित किया कि फरियादी का रेत तत्काल वापस किया जाए परंतु सीएमओ ने कलेक्टर शहडोल के निर्देश को डस्टबिन में डाल दिया और उक्त फरियादी को उल्टा जवाब दिए की सामग्री को कहा डंप करवाया जा रहा मुझे नही मालूम, मेरे घर मे पड़ी है क्या तुम्हारा रेत जाओ देख लो, इस प्रकार की बात सीएमओ द्वारा किया जाता है ! ऐसे में फरियादी को न्याय किसके पास मिलेगी  ?

*इनका कहना है* 

मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए रेत खरीदा गया था, जिसे अपने घर के सामने गिरवाया था और नगर पालिका के द्वारा रात में 2:00 बजे बिना किसी सूचना के रेत उठाकर चले गए। 

*दीपक केवट* 

पत्रकार शहडोल

खबर लिखे जाने तक कई बार इस संदर्भ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी से बात करनी चाही गई परंतु उनका मोबाइल नही उठा।

Post a Comment

0 Comments