रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव
शहडोल / जयसिंहनगर स्मरणीय है कि प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन एवं प्रदेश संगठन प्रभारी साथी मोहम्मद अली के नेत्रत्व में एव जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निर्देशन में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पोस्टकार्ड लिख कर मुख्यमंत्री को उन्हीं के वचनों का स्मरण कराते हुये अनुरोध किया।
कि मुरैना महाधिवेशन में पत्रकारों के 6सूत्रीय ज्ञापन को स्वीकार कर आपने सभी 6मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था परन्तु तीन माह बीतने पर आज तक उस आश्वासन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है l
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रतलाम सम्मेलन में सामूहिक निर्णय लेकर संघ ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने का संकल्प लिया था इसी परिप्रेक्ष्य में पूरे प्रदेश से मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं ।
आज के स्मरण पत्र प्रेषण के दौरान मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आव्हान पर जयसिंहनगर ब्लॉक इकाई राकेश गुप्ता की अगुआई में सभी सद्स्यों के द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को 6 सुत्रिय माँगो को लेकर स्मरण पत्र पोस्ट कार्ड के जरिये स्थानीय पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया l
*इनकी रही उपस्थित*
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक जयसिंहनगर इकाई अध्यक्ष साथी राकेश गुप्ता के साथ नगर अध्यक्ष शितेंद्र पयासी कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश द्विवेदी ,जय प्रकाश नामदेव ,इंजी रवि तिवारी ,राकेश पांडे, दुर्गेश पांडे ,रवि द्विवेदी ,राजकुमार तिवारी सहित सभी प्रकार साथियो की उपस्थित रही l
0 Comments