Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली शहडोल एनएच 43 रोड पर जानलेवा खतरा — पहाड़ी कटाव से गिर रहे भारी पत्थर

 




रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी 

*मोर्चा फाटक से आधा किलोमीटर आगे सड़क पर मंडरा रहा है हादसे का खतरा।*

उमरिया जिले के पाली शहडोल एनएच 43 पर मोर्चा फाटक से लगभग आधा किलोमीटर आगे की सड़क पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इस क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ को काटकर मार्ग तैयार किया गया था, लेकिन बरसात के दिनों में यही कटाव अब जानलेवा होता जा रहा है। ताजा तस्वीरों से साफ है कि पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर टूटकर सड़क पर गिरने लगे हैं। इन पत्थरों के सड़क पर आ जाने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी लगातार बनी हुई है।

*कई भारी पत्थर अब भी लटके हैं – दुर्घटना का इंतजार????*

स्थानीय नागरिकों की मानें तो अभी भी कई भारी पत्थर ऐसे हैं जो ऊपर से लटके हुए हैं और थोड़ी सी बारिश या कंपन से नीचे गिर सकते हैं। यदि यह पत्थर किसी वाहन या राहगीर पर गिरता है तो एक बड़ी त्रासदी से इनकार नहीं किया जा सकता।सड़क किनारे कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं चौंकाने वाली बात यह है कि इस संवेदनशील इलाके में कोई भी सुरक्षा जाली, चेतावनी बोर्ड या पत्थर रोकने की संरचना  नहीं लगाई गई है। यह लापरवाही आने-जाने वाले हर वाहन को खतरे में डाल रही है।

प्रशासन और एनएचएआई की अनदेखी

स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित विभागों को अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और प्रशासन की यह चुप्पी अब लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है।

*जनहित में मांग – तत्काल सुरक्षा इंतजाम हों*

क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस मार्ग पर तत्काल भू-स्लिप (landslide) नियंत्रण के उपाय किए जाएं, लटके हुए पत्थरों को हटाया जाए और सुरक्षा दीवार/जाली लगाकर आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जाए।


Post a Comment

0 Comments