Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह ग्रामीण क्षेत्र में टटोली नल जल योजना की नब्ज

 



रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

उमरिया कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन के निर्देशानुसार पाली एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोरईया में संचालित नल जल योजना का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान इन्होंने गांव में संचालित नल जल योजना के माध्यम से वितरण हो रहे पेयजल की स्थिति के बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच से बातकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। योजना के संबंध में ग्रामीणों से मुलाकात कर यह भी जाना कि योजना का लाभ किस तरह उन्हें प्राप्त हो रहा है। इस दौरान इन्होंने योजना  क्रियान्वयन के संबंध में सूक्ष्म जानकारी ली साथ ही निर्देश दिए कि लोगों को सहजता से पेयजल प्रदाय किया जाए।एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने तत्संबंध में बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पाली ब्लॉक में संचालित विभिन्न नल जल योजना की जानकारी लेकर रिपोर्ट सौंपी जानी है। एसडीएम ने कहा जिन गांव में नल जल योजना का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा वहां भौतिक स्थिति का जायजा लेकर जल्द ही सुधार कार्य कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को घर घर तक सुगमता से पानी प्राप्त हो सके। इस दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री विजय उइके सहायक यंत्री अनिल इनवाती पीएचई विभाग के उपयंत्री हिमांशु जयसवाल सरपंच संतोष सिंह रोजगार सहायक गणेश द्विवेदी मौजूद रहे। बता दें कि इसी ग्राम पंचायत से लगे ग्राम पंचायत मालियागुड़ा में नल जल योजना दम तोड़ते नजर आ रही है। यहां वर्षों बीत जाने के बाद अब तक योजना का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा जिससे ग्रामीण परेशान है।


Post a Comment

0 Comments