Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे से दूरी है जरूरी - शहडोल पुलिस का नशामुक्ति के विरुद्ध जनअभियान

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

नशे से दूरी है जरूरी" - शहडोल पुलिस द्वारा नशामुक्ति जनजागृति अभियान का आरंभ किया गया

पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशन में प्रदेशभर में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 25 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव के प्रति जनसामान्य को सचेत करना एवं विशेषकर युवाओं को नशा उन्मूलन के लिए प्रेरित करना है।

आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को शहडोल जिले में जिला एवं थाना स्तर पर विविध जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभियान के शुभारंभ के साथ ही जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण थानों में रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्कूल / कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी., स्काउट-गाइड, ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। रैली में "नशे से दूरी - है ज़रूरी " जैसे प्रेरणादायी स्लोगनों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया गया एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

मुख्य बिंदु:

सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स लगाकर एवं पम्पलेट वितरण कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। सभी थाना क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को "नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। युवाओं को नशीली वस्तुओं के सेवन से रोकना के लिये प्रेरित किया गया। समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव ने इस अवसर पर जिले वासियों को संदेश दिया है कि - "नशा समाज को भीतर से खोखला करता है, हमें आज की पीढ़ी को जागरूक कर एक नशामुक्त भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना है। 

शहडोल पुलिस नशामुक्त मध्यप्रदेश - नशामुक्त शहडोल की भावना से कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है।"

थाना सिंहपुर :-


थाना अमलाई :-


थाना देवलोद :-


थाना पपोध :-


थाना ब्यौहारी :-


थाना खैरहा :-


थाना दर्शिला :-


थाना कोतवाली :-


थाना धनपुरी :-


थाना जयसिंहनगर :-


थाना जैतपुर :-






Post a Comment

0 Comments