रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर। सरकारी मिडिल स्कूल कन्या बस्ती में आज संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद ने छात्रों को भारतीय संविधान की उपयोगिता, महत्व और मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बच्चों को संविधान सभा, डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान तथा संविधान के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में भी सरल शब्दों में अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया तथा संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने की शपथ भी ली। विद्यालय स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।संविधान दिवस का यह आयोजन बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भाव विकसित करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।


0 Comments