रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु पुलिस के सहयोग के लिए जिला शहडोल को आवंटित सशस्त्र सीमा बल (SSB) की कंपनी के शहडोल आगमन पर शहडोल पुलिस द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अधिकारी / कर्मचारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मुकेश दीक्षित, रक्षित निरीक्षक श्री दीपेन्द्र कुशवाहा, सूबेदार श्री अभिनव राय सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) कंपनी से डिप्टी कमांडेंट श्री चंद्रशेखर सी पाटिल, असिस्टेंट कामांडेंट भागीरथ लावा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक ने कहा है कि निर्वाचन के दौरान केन्द्रीय पुलिस बल के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु शहडोल पुलिस द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे।
0 Comments