Ticker

6/recent/ticker-posts

होलिका दहन की रात को हुई घरौला तालाब में रोहित खान की चाकू से मार कर हत्या आरोपी फरार

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहड़ोल । दिनांक 17/ 03/ 2022 को समय रात तकरीबन 10 बजे बीती रात को आपसी रंजिश के चलते  दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या जानकारी के मुताबिक यह पता चला कि रोहित खान ऑटो ड्राइवर  पिता अकरम खान उर्फ गुड्डू घरौला मोहल्ला का रहने वाला है। घरौला तालाब के पास होलिका जलने देखने गया और फिर उसके बाद अपने घर आने लगा तो कुछ दोस्तों ने उसे वहां बुलाया और पार्टी मनाने लगे उसी दौरान उनके बीच कुछ बहस बाजी हुई और फिर हाता पाई होने लगी उसी बीच एक दोस्त ने चाकू निकाला और उसके पेट मे कई वार कर दिए और उसे तालाब के किनारे फेंक कर फरार हो गये पुलिस को इस घटना की सूचना किसी ने फोन के माध्यम से दी तो तत्काल पुलिस वहां पहुंची और रोहित खान को हॉस्पिटल ले गई और हॉस्पिटल ले जाते समय ही रोहित खान की सांसें रूक गई पेट में कई बार चाकू से वार करने पर काफी खून बह गया था जिस वजह से उसने दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार  हत्या करने वाले लड़को के नाम नीलेश नितेश घरौला मोहल्ला के बताये जा रहे है और कुछ अन्य लड़के भी थे जो फरार हो गए है वारदात के दौरान पुलिस अधीक्षक अवदेश कुमार गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, अखिलेश तिवारी, दिनेश मर्सकोले थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला अपने दल बल के साथ यह खबर सुनते ही जिला हॉस्पिटल पहुँचे और जांच शुरू कर दी और उनके घर वालो को संभाला और आश्वासन दिलाया कि आरोपियों को बहुत जल्द ही पकड़ लिया जायेगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी पुलिस अधीक्षक अवदेश कुमार गोस्वामी व उनकी टीम रात भर पूरे शहर व मोहल्ले में गस्त कर आरोपियों को पकड़ने में लग गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारे बहुत जल्द ही पकड़े जायेंगे।



Post a Comment

0 Comments