Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षद बना ठेकेदार वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था चौपट आम जनमानस परेशान

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल/ धनपुरी ! इन दिनों धनपुरी वार्ड क्रमांक 24 का हाल अंधेर नगरी चौपट राजा "टके सेर भाजी टके सेर खाजा" इस मुहावरे के बोल को यथार्थ सिद्ध कर रहा है ! वार्ड नंबर 24 हमेशा सुर्खियों में रहता है यहां की साफ सफाई व्यवस्था पूरी चौपट हो चुकी है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के सुप्रसिद्ध मां दुर्गा मन्दिर कछियांनटोला जो यहां नवरात्रि के पावन अवसर पर  लोगो का ताता लगा रहता है मंदिर से लगे प्रांगण से नाली के मलवे और कचरे का जगह जगह ढेर लगा रहता है ! जबकि यह मार्ग मां ज्वालामुखी मन्दिर की ओर जाता है इस मार्ग से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है आस पास के रहने वाले लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता हैं ! आए दिन इस वार्ड में समस्या बनी रहती हैं जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं ! स्थानीय लोगो ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड पार्षद अपने घर के पास रोड बनवाई, अपने घर के पास सार्वजनिक नल भी लगा के रखा जबकि इस वार्ड में पेय जल की व्यवस्था अच्छी नहीं है ! कई बार लोगो ने आवेदन किया पर आज तक कोई मूलभूत सुविधाएं वार्ड के लोगों को उपलब्ध नहीं हैं ! नल जल योजना की पाइप लाइन अच्छे खासे सीमेंट रोड को तोड़ कर लगा दी पर आज तक लोगो के घर तक पानी का एक बूंद भी नहीं पहुंचा ! जिससे वार्ड की दयनीय स्थिति है ! आज भी वार्ड के कई लोगों जो वास्तिवक रूप में आवास योजना के हकदार हैं वो लोग आज भी नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं वार्ड के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्षद पहले कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ कर अपनी किस्मत आजमाया जब दाल नहीं गली तो पार्टी छोड़ भाजपा में जुमा जुमा कुछ ही दिन जुड़ कर अपनी किस्मत दोबारा आजमाया और निर्दलीय प्रत्याशी से 4 से 5 वोट से विजय प्राप्त कर अपनी गाथा गाते हुए अपने नाम का पूरे शहर में ढिंढोरा पीटते रहे ! पार्टी के नीति रीती से टकराते हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने तक का हसीन सपने देख डाला पर भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व जिला अध्यक्ष के आगे एक भी नहीं चली आज भी नगरपालिका परिषद में अपनी दबाव धोस जमा कर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि होने के नाते नगर पालिका का सारा टेंडर अपने नाम करने में लगे रहते हैं ! अभी कुछ दिनों पहले ही इनके द्वारा वार्ड नंबर 24 में निकासी नाली का निर्माण कार्य निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन फर्जी रेत से बनाया जा रहा था वार्ड के स्थानीय युवाओं ने जिसकी लिखित शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विरोध किया है जिसके बाद से घटिया नाली निर्माण कार्य को इंजीनियर के द्वारा रोक लगा कर घटिया निर्माण को देखते हुए काफी फटकार भी लगाया ! जांच के दौरान फर्जी रेत की अनियमितता पाई गई और काम बंद करवा दिया गया ! अब लोग दबी जुबान से यह भी कहने लगे हैं कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में जनप्रतिनिधि बनने का सपना  पार्षद लोगों के विकास के लिए नहीं अपने विकास में पूरे तरीके से  समर्पित रहते हैं ! वार्ड का हाल देखकर आम जनमानस काफी परेशान हैं !



Post a Comment

0 Comments