रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वन्दना वैद्य के मार्गदर्शन में तहसील सोहागपुर में पथखई रोड़ में खनिज अमले द्वारा आकस्मिक भ्रमण के दौरान बिना नम्बर की मेटाडोर को 05 घनमीटर गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया, जिसे जप्त कर थाना खैरहा के अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया । उक्त वाहन मय गिट्टी पर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments