रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान तिथि की घोषणा के साथ ही शहडोल जिले में आदर्श आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन किया जायें, तथा रात्रि 10 बजे के बाद डी. जे न बजाया जायें। नवरात्रि पर्व में दुर्गा पण्डालों में भी यह व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये । अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। भीड़ नियंत्रित करने हेतु यातायात व्यवस्था भी दुरस्त किया जायें, गरवा आदि कार्यक्रमों में भी आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जायें।
0 Comments