रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने म.प्र. सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1, धारा-5 की कंडिका (क) एवं (ख) तथा सहपठित धारा 7 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के तहत ऋषि वर्मन पिता सुरेश वर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन के पास कटनी थाना कोतवाली हाल वार्ड नं. 02 सोहागपुर, थाना सोहागपुर जिला शहडोल को लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर चतुर्दिक राजस्व सीमा तथा सीमा में लगे हुए म.प्र. राज्य के जिलों सीधी, सतना, उमरिया, एवं अनूपपुर चतुर्दिक राजस्व की सीमाओं से 03 माह की कालावधि के लिये निष्कासित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर अनावेदक के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments