Ticker

6/recent/ticker-posts

आज युवाओं ने शहडोल के शुभम पैलेस में दिखाया अपना हुनर और कला

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

28 वें संभागीय युवा उत्सव में युवा कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा 


अपनी प्रतिभा को दिखाने और नाम कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है युवा उत्सव:-  श्री राम श्रीवास्तव एसपी शहडोल


आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को 28 में संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शहडोल जिले के स्थानीय शुभम पैलेस प्रांगण में किया गया इस कार्यक्रम के आयोजक संयुक्त रूप से खेल एवं युवक कल्याण विभाग ,नेहरू युवा केंद्र शहडोल एवं एन एस एस थे,

28 वें संभागीय युवा उत्सव का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिभा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । 

युवा उत्सव में सात तरह की विधाओं में प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा की, जिसमें शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाले चारों जिले शहडोल अनूपपुर उमरिया एवं डिंडोरी के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,


नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आर आर सिंह ने युवा उत्सव और आज के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत से सभी अतिथियों को मीडिया कर्मियों को एवम प्रतिभागियों  को बताया ।


शहडोल पुलिस अधीक्षक श्री राम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया एवं उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और अच्छे से राज्य स्तरीय तैयारी कर प्रतियोगिता में भाग लेने की बात कही।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अजय सोंधिया ने किया।


Post a Comment

0 Comments