Ticker

6/recent/ticker-posts

धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपुरी में पदस्थ रविशंकर की जमकर चल रही मनमानी

 



रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

मरीजों से गाली गलौच व अपशब्दो का भी प्रयोग करते हैं रविशंकर 

वर्षो से एक ही जगह जमे व कई प्रभार के जिम्मेदारी का बोझ उठाने में हो रहे विफल

मंडलम कांग्रेस कमेटी धनपुरी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर ने सीएमएचओ शहडोल से की रविशंकर शर्मा की शिकायत 


शहडोल - धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ रविशंकर शर्मा के द्वारा मरीजों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की शिकायत मंडलम कांग्रेस कमेटी धनपुरी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल से दिनांक 03/01/2025 को लिखित रूप में की गई है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि:-

प्रति,

श्रीमान् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय जिला शहडोल म.प्र. 

विषय = धनपुरी सामु० स्वास्थ्य केन्द्र के रविशंकर शर्मा पद ड्रेसर की शिकायत बाबत् ।

मान्यवर

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि धनपुरी सामु० स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ रविशंकर शर्मा पद ड्रेसर लगभग 25 वर्षों से एक ही संस्था में पदस्थ है ये अपने मूल कार्य को छोड़कर अन्य कार्य करता है। जब कोई मरीज पट्टी, ड्रेसिंग के लिये जाता है तो उसे घंटो इंतजार करवाता है बोलने पर कहता है कि अभी कोई पट्टी वाला नही है कभी कभी तो पैसे की डिमांड करता है उसके पास इस कार्य के अलावा कई सारे चार्ज है जैसे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जननी सुरक्षा अस्पताल में स्थित किचन का सारे प्रभार ये अपने इच्छानुसार करता है न मरीजो को समय से भोजन न समय से नाश्ता मिलता है जबकि शासन के गाइड लाईन के अनुसार हर दिन नया मीनू होता है उस मीनू के हिसाब से कभी भी मरीजो को भोजन या नाश्ता नही मिल पाता है। और मरीजो से गाली गलौज अपशब्दों का प्रयोग इनके द्वारा किया जाता है जिससे धनपुरी सामु० स्वास्थ्य केन्द्र की छवि धूमिल होती है ।

अस्तु श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त ड्रेसर पद पर पदस्थ रविशंकर शर्मा की जांच कर इनका स्थानांतरण धनपुरी स्वास्थ्य केन्द्र से अन्यंत्र करने की कृपा करे जिससे यहां मरीजों के साथ साथ अस्पताल की समुचित व्यवस्था सही रूप से हो सके।




Post a Comment

0 Comments