रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल।हरदी वन चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा में वर्माहा कालरी (खैरहा कालरी)की ओर किसानों ने एक अफवाह फैला दी थी कि बाघ आया है जिसकी जानकारी बुढार रेंज अधिकारी सलीम खान सहित हरदी वन चौकी के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र मिश्रा को दी गई बुढार रेंज अधिकारी सलीम खान के निर्देशन में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र मिश्रा एवं अपने टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंचे बाघ के देखे जाने की बात कही जा रही थी हालांकि, बाघ के मूवमेंट की ना कोई फोटो और ना ही कोई वीडियो सामने आया है, लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम आसपास के जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही है. फिलहाल, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग के दल काफी मशक्कत कर जांच पड़ताल करते रहे पर न कहीं भी बाघ के पद चिन्ह देखने को मिले इसके बाद सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों से एवं किसानों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह ना फैलाएं तथा सतर्क रहे सावधान रहें हम आपके साथ हैं कहीं भी बाघ का मूवमेंट आपको पता चलता है तो हमें सूचित करें हम आपकी मदद जरूर करेंगे पर किसी भी प्रकार का भ्रम एवं अफवाह न फैलाएं श्री मिश्रा ने कहा कि जंगल के नजदीक खेतों में अकेले ना जाए समूह के साथ जाएं जंगल की ओर जो किसान खेती का कार्य कर रहे हैं वह सतर्क रहें समूह में रहे सावधान रहें ।मौके पर हरदी वन चौकी सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र मिश्रा,पत्रकार अखिलेश कुमार शर्मा,बीट गार्ड हरदी सुधाकर जायसवाल, कोदवार बीट गार्ड हिरदेश अहिरवार अर्झुली बीट गार्ड संतोष पनिका ,करकटी बीट गार्ड सुधीर तिवारी, खैरहा पंचायत के पंच शिवनारायण शुक्ला ,पंच मंडल कोल, राम सिया पटेल ,रमेश साहू आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।
0 Comments