रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल जिले के ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्य्यनरत कक्षा 10वीं के छात्र आरिज़ खान ने उच्चतम अंक प्राप्त कर विधालय के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है जिले के होनहार छात्र आरिज खान ने इस वर्ष 10वीं की एम पी बोर्ड परीक्षा द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 454 अंक 90.8% प्राप्त किया है जिसमें गणित विषय में 99 अंक, विज्ञान में 98 अंक सम्मिलित हैं। जो जिले के लिए गर्व का विषय है आरिज खान ने बताया कि यह सफलता माता पिता और शिक्षकों के मार्ग दर्शन का प्रतीक है उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन,समय प्रबंधन और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि प्राप्त की है आरिज़ खान डॉक्टर बनकर गरीबों असहाय लोगों की सेवा करना चाहते हैं। आरिज़ खान के पिता परवेज़ खान पुलिस विभाग शहडोल में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है आरिज खान की इस सफलता पर नगरवासियों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी आरिज को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 Comments