Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचार्य के मनमानी का शिकार माडल विद्यालय

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

सामाजिक विज्ञान और विज्ञान बिषय पाठ्य क्रम से गोल


बिरसिंहपुर पाली --- बेहतर और सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित डां मोहन यादव की सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए माडल विद्यालय पाली के प्रभारी प्राचार्य ने अपने पाठ्यक्रम से सामाजिक विज्ञान और विज्ञान बिषय को ही गोल कर दिया है। ऐसा करते हुए उन्होंने न सिर्फ सरकार की मंशा पर पानी फेरा है,, उन्होंने मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर रख दी है जिसमे लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल व्दारा अतिथि शिक्षकों के संबंध में निर्देश जारी किया था ‌। लोक शिक्षण संचालनालय ने लांग टर्म रिक्तियों को भरने के लिए 26-6-25 से 29-6-25 तक संस्था प्रमुख यानि प्राचार्य को की जानी थी, जो की भी गयी है लेकिन सामाजिक विज्ञान वर्ग -2 और विज्ञान वर्ग -2 का अपग्रेड माडल विद्यालय पाली के प्राचार्य व्दारा नहीं की गयी । जिससे इन पदो पर कार्यरत अतिथि शिक्षक अपने आई डी एज्युकेशन पोर्टल पर 30-6-25 से 2-7-25 तक देखते रह गये।
विदित होवे की मध्यप्रदेश का इकलौता माडल विद्यालय होगा जहाँ पर इन दो अनिवार्य बिषयो को अपलोड नहीं किया गया ‌।  प्राचार्य के व्दारा ऐसा किये जाने के पीछे बताया जाता है कि विद्यालय में पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हटाने के लिए ऐसी तानाशाही रवैये को अपनाया गया है। इन दोनों अतिथि शिक्षको को योग्यता, दक्षता और चयन पात्रता के आधार पर तो हटाया नहीं जा सकता था, तो प्राचार्य ने पाठ्यक्रम में ही कैंची चला डाली।


Post a Comment

0 Comments