Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल संघ एवं खिलाड़ियों ने सम्मानित प्रभारी मंत्री को दिया टेक्निकल स्कूल मैदान बचाने का ज्ञापन :- शान उल्ला खान

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शहडोल/ आज मध्यप्रदेश उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के आगमन पर स्थानीय टेक्निकल ग्राउन्ड में कमिश्नर बंगला निर्माण कार्य पर रोक लगा बच्चों के खेल हेतु मैदान बचाने खेल संघ एवं खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि:-

प्रति

श्रीमान उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री जी

विषय :- स्थानीय टेक्निकल ग्राउंड में निर्माणाधीन कमिश्नर बांग्ला के निर्माण रोक हेतु

महोदय
विषय अंतर्गत निवेदन है कि शहडोल नगर के टेक्निकल ग्राउंड में कमिश्नर महोदय के बंगले का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है महोदय टेक्निकल एक ऐसा मैदान है जहां सैकड़ो की तादाद पर रोजाना नगर के बच्चे एवं युवा खेल मैदान का उपयोग करते हैं कमिश्नर बांग्ला बनाने से युवाओं के खेल मैदान एवं शारीरिक गतिविधियां प्रभावित होगी महोदय आपसे निवेदन है कि शहडोल नगर के युवा एवं बच्चों के भविष्य को देखते हुए बनने जा रहे कमिश्नर बांग्ला पर रोक लगाने की कृपा करें वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 17 तक केवल एक ही यह खेल मैदान है यदि इस खेल मैदान पर कमिश्नर बंगाल का निर्माण कार्य होता है तो बच्चों के लिए खेल मैदान नहीं रह जाएगा जबकि कमिश्नर बंगाल के निर्माण के लिए अन्य शासकीय भूमि है इसके बावजूद भी खेल मैदान पर कमिश्नर बंगला बनाया जा रहा है महोदय आपसे निवेदन है कि प्रस्तावित कमिश्नर बंगाल का निर्माण कार्य अन्य शासकीय भूमि स्थानांतरित कर कर दूसरे शासकीय भूमि पर बनाने का कार्य किया जाए और इस मैदान को खेलकूद के लिए संरक्षित किया जाए ताकि निकट भविष्य में यहां और अन्य शासकीय निर्माण कार्य न हो सके।

ज्ञापन  देने वाले खेल संघ से रॉकी सिंह द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जी से विस्तार में चर्चा हुई और माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया गया। इस ज्ञापन देने में  बिष्णु गौत,म आदि शर्मा, नीरज बहादुर, मनीष, अमित सिंह, श्याम जयसवाल, राजेश साहू, अंकित जायसवाल, विष्णु वर्मा, और खेल प्रेमी खिलाड़ी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments