Ticker

6/recent/ticker-posts

खबर पर लगी मोहर नशीली दवाओं का जखीरा बरामद

 


राम प्रकाश जयसवाल                      

धनपुरी ।  विगत 2 माह से साइलेंट मोड पर चल रही धनपुरी पुलिस पुनः एक्शन मोड पर नजर आई और नशे के कारोबार में लिप्त तीन लोगों पर 8 , 21 , 22 एनडीपीसी एक्ट 5 / 13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नशीली सिरप का अवैध परिवहन करते हुए घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया जिसमें मोहम्मद आबिद पिता जलालुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 15 धनपुरी, मकतून बी उर्फ खैरहा वाली पति मोहम्मद असलम निवासी धनपुरी वा वसीम उर्फ बल्लू निवासी धनपुरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 बोतल नशीली सिरफ जप्त की जिसकी अनुमानित कीमत ₹3000 आंकी गई है इसके अलावा एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन एवं 3200 रुपए नगद भी जप्त किए गए थाना प्रभारी महोदय से नगर की जनता का अनुरोध है कि इस तरह की कार्रवाई यथावत जारी रखें जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होते रहें एवं नगर में शांति व्यवस्था स्थापित रहे।



Post a Comment

0 Comments