Ticker

6/recent/ticker-posts

माध्यमिक कन्या बस्ती अनूपपुर में गीता जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर। माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती अनूपपुर में आज गीता जयंती का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद ने किया।

श्री प्रसाद ने गीता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है। उन्होंने बच्चों को गीता के उपदेशों, स्वअनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सत्यनिष्ठा को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गीता के श्लोकों और उनमें निहित जीवन मूल्यों का पाठ भी पढ़ाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की नन्ही-मुन्नी छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, गीत एवं गीता के श्लोकों का वाचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम में वार्ड 15 के पार्षद सुभाष पटेल विद्यालय की शिक्षिकाएँ श्रीमती सविता प्रजापति, श्रीमती स्वाति राव तथा  श्रीमती विद्या राठौर शिक्षकाओ का सहयोग सराहनीय रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



Post a Comment

0 Comments