Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली शहडोल की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 600 नग नशीली सीरप एक कार सहित 2 लाख का मशरूका जप्त

 


मोहम्मद शकील 

शहडोल - थाना कोतवाली की ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्यवाई , वाणिज्यिक मात्रा में किया नशीली सीरप जप्त , मेडिकल स्टोर की आड में बड़े पैमाने में कोरेक्स की कर रहे थे तस्करी , कोतवाली पुलिस ने 600 नग नशीली सीरप एक कार सहित  लगभग 2 लाख का मशरूका किया जप्त , मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू और तौसीफ रजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार , NDPS के तहत किया मामला दर्ज , थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ला , एसपी की विशेष टीम में एएसआई अमित दीक्षित , राकेश बागरी , विपिन बागरी , आरक्षक अभिषेक दीक्षित ,अजित ,मायाराम , अरुण रहे शामिल ,थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला


Post a Comment

0 Comments