चेतन गुप्ता अनुपपूर
अनूपपुर 25 अगस्त 2021/ मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जति कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले के टीकाकरण केंद्रों का अवलोकन करते हुए टीकाकरण कराने आए लोगों से चर्चा करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाने और अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगवाने को लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं।
प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सबसे मजबूत कवच टीकाकरण ही है। सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने किए जा रहे प्रयासों को सार्थक बनाए। साथ ही खुद को और अपने परिवार को भी सुरक्षित करें।
प्रभारी मंत्री ने सभी पात्र लोगों से वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने की भी अपील की।


0 Comments