अमजद खान
शहडोल /जी. जनार्दन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी एवं मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सुश्री सोनाली गुप्ता डीएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 18 बालक 1 बालिका को शहडोल जिले की पुलिस ने दस्तयाब कर मानव दुर्व्यवपार के अंतरराज्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार। फिल्मी अंदाज में किए जा रहे थे कृत्य जिंदगी के ऊंचे ख्वाबों का प्रलोभन देते हुए बस में ले जा रहे थे बच्चों को, जिसमें बस के सीटों पर मजदूर बैठे थे और उस सीट के नीचे बच्चों को छुपाकर रखा गया था, गिरोह के द्वारा इन बच्चों की मानव तस्करी की जा रही थी ? इन बच्चों को सड़क मार्ग के द्वारा मेरठ, हापुर एवं बुलंदशहर उत्तरप्रदेश की ओर ले जा रहे थे।
*इन्हें किया गिरफ्तार*
जप्त बस यूपी 15 सी टी 4609 के चालक सोनू कुमार शर्मा, चालक सुरेश एवं एजेंट शकील अहमद से बच्चों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
*आरोपियों से चल रही गहन पूछताछ*
गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ और विवेचना जारी है जिसमें और भी खुलासा होने का अंदेशा है l


0 Comments