Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना व चौकियों की संयुक्त पुलिस टीम ने गांजा बेचने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा

 


मोहम्मद शकील 

शहडोल जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक महोदय माननीय श्री अवधेश कुमार गोस्वामी जी के द्वारा शहडोल जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 30-7-2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खोड़री जिला अनूपपुर के तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से सफेद कलर की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए खोड़री तिराहा से होकर झिक बिजुरी जाते हुए जनकपुर ले जाने वाले हैं जिस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए ममरा तिराहा झिक बिजुरी रोड तिराहा के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल को रुकवा कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम १. मिथिलेश द्विवेदी पिता लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी उम्र 40 वर्ष २. जितेंद्र पिता सीताराम पांडे उम्र 34 वर्ष ३. राजकुमार उर्फ चरका जयसवाल पिता दिल भरन जयसवाल उम्र 29 वर्ष तीनों निवासी  ग्राम खोड़री का होना बताएं पुलिस ने तलाशी ली तो एक सफेद रंग की बोरी में कुल 4 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब ₹40000 एवं एक मोटरसाइकिल कीमत करीब 20,000 बरामद कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही की उक्त कार्यवाही में जैतपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी, एसआई एल.बी. तिवारी, एसआई श्याम सिंह, एसआई अर्चना धुर्वे, प्रधान आरक्षक अशोक, आरक्षक नरेंद्र, जयेंद्र, अजय,कुशल,अमित, राकेश पांडे की सराहनीय भूमिका रही !

Post a Comment

0 Comments