रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर : पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियो को सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी तरह के अवैध काम करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्श जाएगा ! पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन मे जिले भर में जुआ- सट्टा संचालन पर अंकुश लगाने हेतु सट्टा-जुआ खेलने एवं संचालित करने वालों के विरूध्द अभियान चलाकर ताबड तोड कार्यवाहिया की जा रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन का पालन करते हुए कोतमा थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला को 01अगस्त की रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कोतमा फिल्टर प्लांट शासकीय कालेज ग्राउन्ड के पास झाड़ियों के तरफ कुछ व्यक्ति एक चार पहिया वाहन में जुंआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतमा रत्नांबर शुक्ला द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें हुए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 एस 9900 के अन्दर बैठकर चार व्यक्ति जुआ खेल रहे थे जिनसें पूछतांछ पर अपना नाम (1) अवधेश कुमार चौधरी पिता स्व. बेचू चौधरी निवासी अमराडंडी बाजार के पास बुढ़ार जिला शहड़ोल, (2) अभिषेक प्रताप सिंह पिता विजय शंकर सिंह निवासी रेल्वे कांलोनी धनपुरी जिला शहड़ोल (3) अजय कुमार गुप्ता पिता रामचन्द्र गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती अमराडंडी बुढार जिला शहड़ोल (4) हुसैन अब्बास पिता स्व. अजहर अब्बास निवासी अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर का होना बतायें जिनके पास से ताश की गड्डी, नगदी रकम 3,53,780 रूपये एवं एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार कीमती 4,50,000 रूपये की कुल मशरूका 803780 रूपये जप्त कर उपरोक्त व्यक्तियों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया ! उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि. सुखीनंद यादव, प्रआर. रामखेलावन यादव, प्रआर. दिनेश राठौर, प्रआर. ज्ञानेन्द्र पासी, चा.आर. अनिल मरावी की महत्तवपुर्ण भूमिका रही है !
0 Comments