चेतन गुप्ता
आज दिनांक 29.10.2021 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में झण्डा दिवस के अवसर पर ‘‘समाज में पुलिस की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी अति0पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर, जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा के अतिथ्य में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में अति0पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी.सागर के द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं में उत्साह का संचार करते हुए एक लक्ष्य विकसित कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया, और कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में एकलव्य की तरह खड़े रहे, अपने लक्ष्य से वितचित न हो।
पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन किया गया। पुलिस की बदलती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में पुलिस के सामुदायिक पहलु को प्रस्तुत करते हुए यह कहा कि वर्तमान में पुलिस की कार्यप्रणाली परिवर्तित हो रही है एवं समाज के अन्य नवीन संस्थाओं को साथ पुलिस समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा समाज में पुलिस की प्रमुख भूमिका के रुप में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, कानून व्यवस्था की स्थिति का सर्वउत्कृष्ठ क्रियान्वयन एवं पुलिस प्रणाली के द्वारा मानवीय मूल्यों का आदर करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीणा के द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं से एक लक्ष्य विकसित कर दृढ़ निश्चिय के साथ कार्य करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की आवश्यकता बताई गई।
संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रोफेसर विक्रम सिंह के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली एवं पुलिस के बदलते स्वरुप के साथ पुलिस की वर्तमान भूमिका को सराहनीय बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज के लगभग 200 से अधिक छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रहीं। उपस्थित छात्रांे के द्वारा भी समाज में पुलिस की भूमिका के बारे में अपने वक्तव्य देते हुए पुलिस की भूमिका को सराहनीय बताया गया एवं पुलिस के कार्याें की प्रशंसा की गई। वक्तव्य देने वाले छात्र/छात्राओं को इस अवसर पर पुरुस्कृत किया गया।
इस कार्याक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राआंे के द्वारा एडीजी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से पुलिस की कार्यप्रणाली, अपराध नियंत्रण एवं कैरियर उन्नयन के संबंध में प्रश्न पूछते हुए जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से एडीजी.शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर, जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के अतिरिक्त अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अमर वर्मा, थाना प्रभारी यातायात श्री वीरेन्द्र कुमरे एवं संकल्प गु्रप ऑफ कॉलेज के संचालक श्री अंकित शुक्ला उपस्थित रहंे। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में संकल्प गु्रप ऑफ कॅालेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज के द्वारा अति0 पुलिस महानिदेशक शहडोल, जिला कलेक्टर अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
0 Comments