मोहम्मद शकील
शहडोल । यूँ तो संभाग शहडोल अंतर्गत कोयलांचल में अवैध कारोबारियों की कमी नहीं है और गली-गली कबाड़ के अवैध ठीहे संचालित हो रहे हैं लेकिन संभाग संभाग मुख्यालय में अनूपपुर एवं शहडोल के काबड़ियों की मिलीभगत से बना एक सिंडिकेट की चर्चा संभाग मुख्यालय सहित तीन जिलों में हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन इस सिंडीकेट पर नकेल नहीं कस पा रही है दिखावे के लिए कभी कभार इन काबड़ियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन आज की स्थिति में इन तीनों काबड़ियो के ठीहे बेधड़क संचालित हो रहे हैं
चोरी के स्क्रैप एवं कॉलरी के मशीनरी पार्ट्स की हो रही खरीदी
सूत्रों की माने तो धर्म कांटा बुढ़ार स्थित ठीहे, नवज्योति स्कूल के समीप ठीहे एवं सिंहपुर रोड स्थित कबाड़ के ढेर में चोरी के स्क्रैप एवं मशीनरी पार्ट्स की खरीदी धड़ल्ले से की जा रही है किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की जांच कार्रवाई नहीं की जाती है जिसका फायदा उठाते हुए उक्त तीनों कबाड़ी बेधड़क कबाड़ को सड़क मार्ग से जबलपुर या सतना बिक्री कर देते हैं। बताया जाता है कि दिखावे के लिए कबाड़ के अड्डों में टीने एवं प्लास्टिक के सामग्रियों की अधिकता लेकिन पर्दे के पीछे और पिछले दरवाजे से चोरी के माल खरीदे जा रहे हैं।
हमला करने में भी नहीं चूकते कबाड़ी
संभाग मुख्यालय अंतर्गत तीनों जिलों में कव्वालियों के हौसले इतने बुलंद है की उनके द्वारा पुलिस पर भी हमला कर दिया जाता है यदि बीते महीनों में नजर दौड़ाई जाए तो अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के तत्कालीन थाना प्रभारी सुमित कौशिक पर कबाड़ी हो द्वारा जानलेवा हमला किया गया था वहीं दूसरी ओर बुढार के बर्थडे नामक कबाड़ी द्वारा बीच सड़क पर रद्दी खरीदने वाले एक बुजुर्ग पर हमला किया गया था। उक्त बुजुर्ग की गलती यह थी की वह बर्डे के अड्डे पर माल नहीं बेचता था इसके अलावा संभागीय मुख्यालय में सिंहपुर रोड में स्थित कबाड़ के ठीहे में दर्जनों गुर्गे हमेशा तैनात रहते हैं और गुट बनाकर औद्योगिक संस्थानों में धावा बोल देते हैं।
राष्ट्र की संपत्ति का करते हैं नुकसान
सुहागपुर एरिया के अंतर्गत अमलाई खुली खदान, धनपुरी खुली खदान, एवं शारदा खुली खदान से डीजल एवं बेशकीमती कॉपर केबिल की चोरी कई वर्षों से अनवरत जारी है किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है जबकि बेशकीमती कॉपर वायर की खरीदी कबाड़ के ढेर में ही होती है और डीजल भी चोरी कर कबाड़ी अपने चार पहिया वाहनों में प्रयोग करते हैं भले ही डीजल चोर कोयलांचल क्षेत्र के निवासी हैं लेकिन उनकी संलिप्तता क्षेत्र के काबडियो के साथ है और वह काबड़ियो को ही डीजल बेच देते हैं।
माल दूसरे जिले का ,खरीदी दूसरे जिले में
मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर मुख्यालय के चर्चित कबाड़ी के गुर्गों के द्वारा जिले के अंतिम छोर रामनगर क्षेत्र के कारी खदानों से कबाड़ एवं बेशकीमती मशीनरी एवं कॉपर वायर की चोरी कर पड़ोसी जिले के बुढार क्षेत्र में स्थित कबाड़ के ठीहे में बेची जा रही है जब रामनगर क्षेत्र से कबाड़ चोरी कर वाहनों के माध्यम से बुढार ले जाया जाता है तो रास्ते में बिजुरी कोतमा फूनगा अनूपपुर एवं अमलाई थाना क्षेत्र पड़ता है लेकिन उक्त सभी थानों की पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है जिसका फायदा कबाड़ी उठा लेते हैं और बड़ी आसानी से 60 किलोमीटर का रास्ता है कर माल बुढार पहुंच जाता है।
0 Comments