Ticker

6/recent/ticker-posts

थाने के 100 मीटर की दूरी पर हो रहा कबाड़ ठीहा संचालित , एस एस की जोड़ी कबाड़ में नंबर वन

 


मोहम्मद शकील 

अमलाई थाना अंतर्गत इंदिरा नगर बस्ती में कई वर्षों से अवैध रूप से कबाड़ ठीहा संचालित हो रहा है विडंबना है कि कबाड़ का यह ठीहा पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से संचालित हो रहा है सूत्र बताते हैं कि उक्त ठीक है मैं कबाड़ संचालक के गुरुद्वारा आसपास के कोयला खदानों से कबाड़ कॉपर वायर मशीनरी पार्ट्स आदि चोरी कर बेचे जा रहे हैं किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा कबाड़ संचालक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है बताया जाता है कि उक्त गवार संचालक पूर्व में  ओरिएंट पेपर मिल में नौकरी करता था लेकिन कबाड़ के धंधे में अधिक धन कमाने के उद्देश्य से नौकरी छोड़ कबाड़ का धंधा संचालित करने लगा उक्त कबाड़ संचालक पूर्व में जिस स्थान पर नौकरी कर रहा था उस संस्थान का भी सगा नहीं हुआ और पूर्व में ओरिएंट पेपर मिल से ही मोटर पंप चोरी करवाया गया था जिसे चचाई पुलिस ने जप्त कर कबाड़ी के खिलाफ कार्यवाही भी की थी एक तरफ चचाई पुलिस द्वारा उक्त कबाड़ी के ऊपर कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी ओर अमलाई पुलिस द्वारा कबाड़ी पर नकेल नहीं कसी जा रही है जिसके कारण उसके हौसले बुलंद हैं

बीच बस्ती में हो रहा संचालन

शहडोल जिले के अंतिम सीमा पर स्थित इंदिरा नगर बस्ती में बस्ती के बीचो बीच कबाड़ ठीहा संचालित हो रहा है जहां काबाड़ियों के गुर्गों द्वारा रात्रि में शराब के नशे में उत्पात मचाया जाता है जिसके कारण पूरे मोहल्ले का वातावरण दूषित हो रहा है !

Post a Comment

0 Comments