Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर्व पर पर्यावरण के दृष्टिगत ग्रीन पटाखें का ही करें उपयोग- श्रीमती वंदना वैद्य

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने जिलेवासियों से अपील की है कि,दीपावली एवं छोटी दीपावली के अवसर पर पटाखों का उपयोग करने के लिए माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशांे के अनुरूप तथा कोविड-19 संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अत्याधिक वायु एवं ध्वनि प्रदूषणकारी पटाखें जिनमें विषैले रसायनों का उपयोग होता है उनका उपयोग एयर क्वालिटी इंडेक्स (परिवेशीय वायु गुणवत्ता) के आधार पर निर्धारित श्रेणी अच्छी संतोषजनक कम प्रदूषण खराब एवं बहुत खराब तथा गंभीर के अनुसार किया जावे, इसके साथ ही दीपावली पर्व में रात्रिकाल सांय 8 बजे से 10 बजे के दौरान ही ग्रीन पटाखें का उपयोग  किया जा सकेगा। साथ ही इकों फ्रेंडली पटाखों का उपयोग कर जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने में अपना अमूल्य सहयोग देवें जिससे जिले में वायु प्रदूषण न होने पाये एवं  जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा या स्वास्थ्य में परेशानी न उत्पन्न हो।

Post a Comment

0 Comments