Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन हेतु किया प्रेरित

 


मिर्जा अफसार बेग 

कलेक्टर ने ग्राम स्तरीय टीम को घर-घर एवं खेत खलिहान में जाकर वैक्सीनेशन करने के दिए निर्देश

जिंदगी की सुरक्षा कवच वैक्सीनेशन है कलेक्टर ने ग्रामीणों को दी समझाइश


शहडोल - जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने महावैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत गत दिवस सायं जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम अमझोर, गजनी एवं कौवा सरई एवं जनपद पंचायत गोहपारू के कर्री का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अमझोर के टीकाकरण की स्थिति के संबंध में बीएलओ से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 51 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लग चुका है तथा 15 लोग अभी शेष है, टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों के घर-घर दस्तक देकर कलेक्टर ने वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करते हुए उनका वैक्सीनेशन कराया तथा कलेक्टर ने समझाते हुए लोगों को कहा कि कोरोना महामारी से जिंदगी की सुरक्षा कवच वैक्सीनेशन है और दोनों डोज लगवाना आवश्यक है, तभी पूर्ण सुरक्षा प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ साथ कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना भी आवश्यक है।‌

इस दौरान कलेक्टर ने अमझोर में यात्री वाहन को रोककर यात्रियों से टीकाकरण वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ की तथा जिन्हें वैक्सीनेशन नहीं लगा था उन्हें मौके पर ही वैक्सीनेशन लगवाया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में सभी जनपदों में मुख्य मार्गों पर बिना वैक्सीनेशन कराए लोगों को रोको-टोको अभियान के अंतर्गत उनका वैक्सीनेशन चेक किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्री बस, मोटरसाइकिल वाहन व अन्य वाहन बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आवाजाही ना करें।

ग्राम गजनी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा तथा वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर को एएनएम ने अवगत कराया कि अभी तक ग्राम गजनी में कुल 23 टीकाकरण हो चुके हैं तथा 56 व्यक्ति टीकाकरण से अभी भी वंचित हैं। उन्होंने बताया कि बाकी 56 व्यक्ति दूसरे गांव के खेत खलिहान में जाकर कार्य करते हैं, जिस कारण से वंचित हैं, जिस पर कलेक्टर ग्राम स्तरीय टीम को निर्देशित किया कि घर-घर दस्तक देकर साथ ही जो व्यक्ति खेत एवं खलिहान में कार्य कर रहे हैं वहां पहुंचकर वैक्सीनेशन के फायदे बताते हुए उनका वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कौवा सरई में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगजन एवं वृद्धजन जो टीकाकरण स्थल पर नहीं आ पाते उनके घर जाकर वैक्सीनेशन किया जाए तथा उन्हें वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र भी दिया जाए, यह सचिव एवं रोजगार सहायक सुनिश्चित करें। इस दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों को कलेक्टर ने टीकाकरण के महत्व के बारे में समझाया तथा उन्होंने कहा कि आप अपने चिर-परिचितों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित कर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाकर टीकाकरण के दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

इस दौरान कलेक्टर ने गोहपारू के ग्राम पंचायत कर्री के टीकाकरण कार्य की जानकारी ली तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू को वैक्सीनेशन कार्य की विधिवत मॉनिटरिंग कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया कि कोविड-19 टीकाकरण के दोनों डोज आवश्यक हैं। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड-19 अनुकुल व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा साबुन अथवा सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोना आवश्यक है, आप सभी ग्रामीण जरूर अपनाएं।

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि 25 दिसंबर तक कोविड-19 का दोनों टीका 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को लग जाना चाहिए तभी हम कोरोना महामारी के संक्रमण से बच सकते हैं। इसके लिए मिशन की तरह कार्य किया जाए। सबकी सहभागिता एवं सहयोग आवश्यक है।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप कुमार पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, तहसीलदार श्री दीपक कुमार पटेल एवं श्रीमती वेदवती सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं मैदानी अमला उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments