Ticker

6/recent/ticker-posts

अमलाई पुलिस ने की खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई, बटूरा के ढाबे से 4 टन अवैध कोयला बरामद,कीमत लगभग 60000 रूपये

 


राम प्रकाश जयसवाल 

थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 09/11/2021 को मुखबिर सूचना मिली कि लाल सिंह अपने ढाबा के पीछे खाली प्लाट में कोयला स्टाक कर अवैध रूप से कोयले का क्रय विक्रय का कार्य कर रहा है जिस पर अमलाई पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश दी गई जो घेराबंदी कर पुरुषोत्तम वासदेव को पकड़ा गया एवं पुलिस को देखकर दो व्यक्ति फरार हो गये मौके पर तीन साइकिल 4 टन कोयला अवैध रूप से मिला आरोपी पुरुषोत्तम वासदेव से पूछताछ की गई जो बताया कि मैं अपने साथी तुलसी वासदेव ,रमेश वासदेव के साथ मिलकर बटूरा सोन नदी के पास से अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर बोरे में भरकर लाल सिंह निवासी बटूरा को प्रति बोरी 200 रूपये के हिसाब से बेचते हैं और कोयले का काम हम लोग लाल सिंह के कहने पर ही करते हैं मौके से तुलसी वासदेव, रमेश वासदेव फरार हो गये आरोपी पुरुषोत्तम वासदेव के कब्जे से 3 नग साइकिल व करीबन 4 टन कोयला कुल कीमत 60000 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के खिलाफ थाना अमलाई में खनिज अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही अमलाई थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक मोहम्मद समीर के नेतृत्व में उप निरिक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी सहायक उपनिरीक्षक करतार सिंह प्रहरी आरक्षक दीपक तिवारी, पुष्पेन्द्र, संतोष सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments