Ticker

6/recent/ticker-posts

टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एमएस सागर ने दीपा पटेल ग्राम बराछ विकासखंड जयसिंहनगर कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर 07 दिन का अकार्य दिवस मनाते हुए  उक्त अवधि का वेतन कटाने के आदेष जारी किया है। ज्ञातव्य हो कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत ग्राम बराछ विकासखंड जयसिंहनगर दीपा पटेल संविदा एएनएम की ड्यूटी  लगाई गई थी।  इसी प्रकार कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत टीकाकरण कार्य में माया गुप्ता एएनएम ग्राम पड़मानिया खुर्द विकासखंड सोहागपुर द्वारा घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर 02 वेतन वृद्वि रोकने के आदेष जारी किया गया है। ज्ञातव्य हो कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत ग्राम पड़मानियाखुर्द विकासखंड सोहागपुर में माया गुप्ता एएनएम की ड्यूटी लगाई गई थी।

Post a Comment

0 Comments