राम प्रकाश जयसवाल
शहडोल - जिले के वृत्त शहडोल अंतर्गत प्रभारी कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सतीश कश्यप जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई। जिसमें ग्राम चापा में शिवबालक के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, ग्राम कोतमा में राजकिशोर जैसवाल के घर से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 105 किलोग्राम महुआ लाहन गीता जायसवाल के घर से 45 किलोग्राम महुआ लाहन एवं अंसुइया जायसवाल के घर से 135 किलोग्राम महुआ लाहन, 8 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर 04 प्रकरण कायम किए गए। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),(च)के तहत कार्यवाही की गई। जिनमें कुल 23 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त हुई। इस दौरान जप्त शराब एवं महुआ लाहन का अनुमानित कीमत 17 हजार 200 रुपए है। इस दौरान क्षेत्र अंतर्गत देशी एवं विदेशी शराब दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देसी एवं विदेशी शराब दुकान के केशमेमो तथा बिल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें उपभोक्ताओं को दिए जा देशी एवं विदेशी मदिरा का जानकारी विधिवत पाया गया तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए देशी एवं विदेशी दुकानों में सैनिटाइजर एवं मास्क आदि का उपयोग होना चाहिए। आने वाले उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही खड़े होकर सामान लेने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी आबकारी मुख्य आरक्षक श्री प्रकाश मरावी एवं आबकारी आरक्षक श्री गोपाल मरावी एवं श्रीमती शोभारानी अजीमेरे साथ रहे।
इसी प्रकार 22 जनवरी को जिले के वृत्त जयसिंहनगर में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई। जिसमें ग्राम बसनगरी, चंदेला, कनाड़ी खुर्द से 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब और 210 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 06 प्रकरण कायम किए गए। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क/च) के तहत कार्यवाही की गई। जप्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन एवं शराब की अनुमानित कीमत 16 हजार 700 है। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक किरण पवार एवं जिला उड़नदस्ता प्रभारी मृत्युंजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी आबकारी मुख्य आरक्षक श्री भूषण प्रजापति एवं आबकारी आरक्षक श्री सहेज सिंह साथ रहे।

0 Comments