Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना धनपुरी द्वारा तीन चोरियों समेत अन्य अपराधों में शामिल 4 चोरों को गिरफ्तार कर उनके गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

 


मिर्जा अफसार बेग
शहडोल । कोयलांचल क्षेत्र में लगातार हो रही कबाड़ एवं शासकीय संपत्ति की चोरियों पर लगाम लगाने एवं उनका खुलासा करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य एवं एसडीओपी धनपुरी श्री राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक संजय जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना धनपुरी पुलिस ने बीते दिनों में तीन चोरियों का खुलासा कर अलग-अलग प्रकरणों के 4 आरोपियों के नाम क्रमशः (1) सूरज साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 19 साल निवासी बेम्होरी (2) फ़िरदौस ख़ान उर्फ भैया पिता महमूद खान उम्र 30 साल निवासी साइडिंग रोड थाना बुढ़ार (3) कमलेश चौधरी पिता हरीदीन चौधरी उम्र 26 साल निवासी बेम्होरी (4) सोनू प्रजापति पिता गणेश प्रजापति उम्र 30 साल निवासी बेम्होरी को गिरफ्तार कर उनके गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है घटनाक्रम दिनांक 02 -03-01- 2022 की दरमियानी रात धनपुरी ओसीएम ड्रैगलाइन यार्ड की बाउंड्री वॉल के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा ड्रगलाइन का पुराना निकला हुआ सामान कीमती करीबन 160000 रूपये चोरी कर लिया गया था उक्त चोरी में आरोपी फिरदोस खान एवं सूरज साहू शामिल थे साथ ही आरिफ, तालिब, मुख्तार , मोनू एक्का का बड्डे जैन, पप्पू टोपी उर्फ अफरोज खान फरार चल रहे है ।
दिनांक 24- 25 -12 -2021 की दरमियानी रात अमलाई ओसीएम डम्फर यार्ड वर्कशॉप में तार फेंसिंग को काटकर अंदर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा डंपर यार्ड वर्कशॉप लोहा कबाड़ (स्क्रैप) कीमती करीबन 12000 रूपये का सामान चोरी कर ले गए उक्त चोरी में आरोपी प्रदीप साहू एवं बड्डे जैन समेत अन्य आरोपी शामिल थे इसी प्रकार दिनांक 11- 12 -10 -21 की दरमियानी रात में अज्ञात चोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेम्होरी के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर घुसकर अस्पताल में रखे एक इनवर्टर बैटरी आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान कीमत 40000 रूपये की चोरी कर ले गए थे उक्त चोरी में कमलेश उर्फ केमलू चौधरी, सोनू उर्फ सुनील प्रजापति शामिल थे जिसमें दीपेश प्रजापति फरार है पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक एमपी 21 जीएम 0648 पिकअप वाहन मय कागजात के लोहे के नुकीले हथियार मशीनरी उपकरण खींचने में प्रयुक्त पट्टे एवं लोहे की रॉड मोबाइल लोहे के कबाड़ करीब 2 क्विंटल,  मोटरसाइकिल एमपी 18 एमएम 6498 एवं एक अन्य टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल आरोपियों से भिन्न भिन्न  प्रकरणों में जप्त किया गया है पुलिस द्वारा शासकीय अस्पताल पर बेम्होरी से चोरी किए गए बड़ी-बड़ी दो ट्यूबलर बैटरी, एक फोटो कॉपी मशीन एवं एक बड़ा इनवर्टर कुल कीमती करीबन 50000 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अब तक उक्त आरोपियों से लाखों का मशरूका जप्त किया जा चुका है आरोपियों से पूछताछ पर यह पता चला है कि उक्त एसईसीएल से चोरी हुए लोहे के उपकरण बुढ़ार के बड्डे जैन को बेचा जाता है पूछताछ में यह भी पता चला कि उक्त आरोपियों के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का भी परिवहन किया जाता है आरोपी फिरदौस खान के विरुद्ध आबकारी एक्ट एवं एक्सीडेंट का भी प्रकरण पंजीबद्ध है उक्त चोरियों में कई अन्य लोग भी शामिल हैं पुलिस द्वारा इनसे जुड़े गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संजय जयसवाल सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी सहायक उपनिरीक्षक राजा भैया बागरी प्रहरी आरक्षक अशोक धुर्वे,  गजेंद्र सिंह, शरद प्रजापति, दिनेश सिंह, आरक्षक राम जी गौतम, अमित तिवारी, शंकर, मनोज सिंह, शिवराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Post a Comment

0 Comments