Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने सात भैंसों सहित वाहन किया जब्त,अवैध पशु तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

 


रिपोर्ट @मंजूर मंसूरी 

जिले मे जयसिंहनगर थाना पुलिस ने अवैध पशु परिवहन और पशु क्रूरता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सात भैंसों सहित एक पिकअप वाहन जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 3 दिसंबर 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर की।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जेड डी 1345 में अवैध रूप से मवेशियों को ठूंस ठूंसकर क्रूर अवस्था में टेटका मोड़ की ओर ले जाया जा रहा है।

सूचना पर तुरंत पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और जांच की।

जांच के दौरान वाहन में सात

भैंसों के पड़िया बिना चारा-पानी के ठूंसकर ले जाए जा रहे थे। वाहन चालक ने अपना नाम असीम खान पिता रहमत खान (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम छवारी, थाना मझौली, जिला सीधी बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इन मवेशियों को ग्राम देवरी जंगल क्षेत्र से प्रकाश साहू निवासी देवरी के कहने पर जैतपुर की ओर ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान आरोपी मवेशियों के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज, वाहन परमिट

या पशु चिकित्सक प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही सातों मवेशियों और लगभग 26 लाख कीमत की पिकअप गाड़ी को जब्त करते हुए विधिवत अभिरक्षा में लिया।

आरोपी का कृत्य पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है।



Post a Comment

0 Comments