Ticker

6/recent/ticker-posts

ओरियंट पेपर मिल का उदासीन रवैया, एस आर द्वारा नई भर्तियाँ पर चल रहा क्षेत्रवाद, स्थानीय युवा आज भी बेरोजगार

 

अरविंद शुक्ला (एस आर ओपीएम)



अंकित गुप्ता 

अनूपपुर औद्योगिक नगरी के नाम से विख्यात अमलाई कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत सोडा फैक्ट्री पेपर मिल पावर प्लांट एवं दर्जनों कोयला खदानों के संचालन के बावजूद क्षेत्र के युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है यहां के स्थानीय जनों को रोजगार देने के उद्देश्य भले ही शासन प्रशासन ने निजी औद्योगिक संस्थाओं को नियम कायदों का पाठ पढ़ाया हो लेकिन निजी औद्योगिक इकाइयां मनमानी पर उतारू है इन कंपनियों के अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनों को रोजगार मुहैया कराने के सारे नियम कायदों को शिथिल कर क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है दूसरे राज्य व जिला से लाकर उन्हें आसानी से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है व स्थानीय जन रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं ऐसा एक मामला सोडा फैक्ट्री कास्टिक यूनिट का प्रकाश में आया है यहां पर पदस्थ एचआर  अरविंद शुक्ला ने नई भर्तियां तो निकाली लेकिन वह मात्र दिखावा ही साबित हुई सभी रिक्त पदों में क्षेत्रवाद को बढ़ावा देते हुए रीवा सतना के बेरोजगारों को अवसर दिया गया व उनका  पुलिस वेरिफिकेशन के बिना ही कोरम पूरा कर लिया गया।

स्थानीय युवा 



Post a Comment

0 Comments