मिर्जा अफसार बेग
कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से किया अपील
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने शहडोल जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि "दो बूंद जिंदगी की" प्रदेश के सभी जिलों के साथ साथ शहडोल में भी 27 फरवरी से 1 मार्च 2022 तक पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जैसा की विधित है कि गत 11 वर्षों से भारत में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी पल्स पोलियो अभियान हर वर्ष बड़ी सजगता और उत्साह के साथ चलाया जाता है। परंतु इस वर्ष एक विशेष बात यह है कि अफ्रीका में गत 5 वर्ष तक पोलियोमुक्त रहने के बाद फिर पोलियो का सक्रिय मामला देखने को मिला है। पड़ोसी देशों में भी प्रतिवर्ष के सक्रिय मामले मिल रहे हैं, इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम नियमित टीकाकरण के अलावा पल्स पोलियो अभियान में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाएं। बच्चे जो देश का भविष्य है, उन्हें दो बूंद जिंदगी की ड्राप पिलाने के लिए पोलियो बूथ पर ले जाएं और उन्हें पोलियो से बचाएं। साथ ही यदि किसी भी बच्चे में लुंजपन, लकवा जैसे लक्षण दिखे तो तत्काल अपने टीकाकरण अधिकारी अथवा विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि याद रखें अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर और लुंजपन एवं लकवा का तुरंत जांच करवा कर हम अपने शहर, प्रदेश एवं देश को पोलियो से मुक्त रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी बच्चों को पोलियो का ड्रॉप जरूर से जरूर पिलाएं। कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से चुकना नहीं चाहिए, इसका ध्यान हम सभी को रखना होगा। अभियान के तहत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप जरूर से जरूर पिलायें।
0 Comments