Ticker

6/recent/ticker-posts

हर हर महादेव के जयकारा से गूंजा शिवालय,धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात

 


मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर । जिले भर में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न शिवालाओ में मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जबकि घरों में भी लोग व्रत रखकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना किया. महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न जगहों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन हो रहा है. कई शिवालाओ में भावपूर्ण भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ

महाशिवरात्रि के मौके पर लेबर कॉलोनी मे युवाओं के द्वारा भगवान शिव की बारात धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई. 

शाम 5 बजे से शिव बारात की झांकी भी निकाली. जिसमें  सदस्यो ने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र की धुन पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं  मनमोहक झांकी नगर भ्रमण कर लेबर कॉलोनी ,सोडा फैक्ट्री कॉलोनी, बरगवां होते होते हनुमान मंदिर प्रांगण मे समापन हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  पवन चीनी, यदुराज पनिका मुस्कु, संदीप पुरी, अजय सिंह विवेक पांडेय, सौरव कोरी, अमित कोरी अनिल बड़ाईक, शंभू वर्मा विकास कोरी ,विषम चौहान, विकास भाई, बलराम कुम्हार , राजू कुमार ,जवाहर सुशील कुम्हार अनिल पनिका सुधीर कुम्हार उमाशंकर नितेश पडित विनय महंत रितेश कोरी  रोहित चौहान सुमित रैदास रोशन कुमार अंकुल नितिन कुमार,राहुल कुम्हार रोहित गौतम साहिल पोले

सहित गांव के युवा,महिला, बुजुर्ग,और शिव प्रेमी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।




Post a Comment

0 Comments