Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहडोल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गयी बाईक रैली

 


मिर्ज़ा अफसार बेग 

पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की महिला अधि0/कर्म0 को

फूलवाले पौधे/पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया

आज दिनांक 08.03.2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहडोल जिले के समस्त महिला पुलिस

अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जयस्तम्भ शहडोल से न्यू गांधी चौक तक बाईक रैली निकाली गयी। बाईक रैली को पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली जयस्तम्भ से रवाना होकर न्यू गांधी चौक पहुंची जहां महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा न्यू गांधी चौक में यातायात व्यवस्था की गई एवं यातायात दुर्घटना से बचाव, हेल्मेट/सीट बेल्ट लगाने, ओव्हर टेक न करने, नाबालिक बच्चो को वाहन न देने, वाहन पार्किंग लाईन के अंदर खड़े करने, ऑटो चालको को वर्दी धारण करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने एवं वाहनों संबंधी समस्त वैध दस्तावेज या छायाप्रति साथ रखने संबंधी पम्पलेट बांटे गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला कटारे एवं उनकी टीम तथा पुलिस विभाग की महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को फूल वाले पौधे एवं पुष्पमाला भेंट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया एवं जिले की महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस विभाग की महिला पुलिस अधिकारियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य, उपअ0 यातायात श्री अखिलेश तिवार, उपुअ0

मुख्या/महिला थाना सोनाली गुप्ता, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश कुमार मर्सकोले एवं पुलिस विभाग की समस्त महिला अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments