रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात घटित दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। इसी दुखद घटना के बाद आज गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा और इस अमानवीय वारदात पर गहरा शोक व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व अनूपपुर विधानसभा प्रत्याशी रमेश सिंह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजन राठौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी, अनूपपुर के पार्षद रियाज अहमद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने हत्या में मारे गए किसान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और नौकरानी सीमा बैगा (25) के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा गंभीर रूप से घायल रूपा पटेल (18) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।नेताओं ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस संगठन हर संभव मदद के लिए सदैव साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है और पूरे समाज को झकझोरने वाली है। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए निष्पक्ष और त्वरित जांच की अपेक्षा की।
गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, डीआईजी शहडोल सविता सुहाने, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर सुरागों की जांच की। मामले में आरोपी अब तक अज्ञात हैं, परंतु पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों को समाज में किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता। पीड़ित परिवार के दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार साथ है और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।


0 Comments