Ticker

6/recent/ticker-posts

एसईसीएल में हुई लाखो के चोरी के चोर व सम्भाग का सबसे बड़ा कबाड़ी पकडाया

 




अमजद खान 

एसईसीएल परिक्षेत्र से लाखो के बेशकीमती लोहे के पार्ट्स चोरी करने व खरीदी करने वाले संभाग के सबसे बड़े कबाड़ी को जिले की धनपुरी पुलिस ने पकड़ा है।  जिनके पास से एसईसीएल के चोरी का सामग्री जप्त कर कार्यवाही की है। पकड़े गए चोर व कबाड़ी पर पुलिस ने पहले से 5 - 5 हजार का इनाम घोषित था... 

धनपुरी थाना क्षेत्र अंर्तर्गत संचालित एसईसीएल धनपुरी ओसीएम के ड्रग लाइन यार्ड में रखे बेश कीमती लोहे के पार्ट्स 2 मार्च की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के फरार हो गए थे, एसईसीएल के कर्मचारी की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की पड़ताल में जुट गई , पुलिस पड़ताल में पता लगा कि यह चोरी धनपुरी निवासी मोनू एक्का उर्फ अकरम ने चोरी कर संभाग के सबसे बड़े कबाड़ी सुमंत जैन उर्फ बड्डे को बेच दिया था , धनपुरी पुलिस ने चोरी करने वाले चोर मोनू एक्का व चोरी का सामना खरीदने वाले कबाड़ी बड्डे जैन को गिरफ्तार के चोरी के लाखों का माल जप्त कर , आरोपियों ने न्यायालय पेश कर दिया गया है। आपको बता दे कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध 5 -5 हजार का इनाम घोषित था ।

राघवेन्द्र द्विवेदी (एसडीओपी धनपुरी)



Post a Comment

0 Comments