अमजद खान
बुढार ।भारत माता की रक्षा में शहीद हुए जवानों की शहादत में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिह यूथ सोसायटी फाउंडेशन बुढार द्वारा किया गया , भारत माता की महा आरती कर 2100 दीपो के साथ वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया, इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नाच ,गांनो की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीत पर क्षेत्रीय विधायक खुद को रोक न पाई और जमकर दशभक्ति गीत में जमकर थिरके ...
जिले की ट्रान्सपोर्ट नगरी बुढार में शहीद भगत सिह यूथ सोसायटी फाउंडेशन बुढार द्वारा भारत माता की रक्षा में शहीद हुए जवानों की शहादत में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे शहीद हुए जवानों को भारत माता की महा आरती कर 2100 दीपो के साथ वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया, इसके साथ ही कैंडिल मार्च कर निकाला, इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा नाच ,गांनो की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीत पर क्षेत्रीय विधायक खुद को रोक न पाई और जमकर दशभक्ति गीत में जमकर थिरके , आयोजित कार्यक्रम में शहीद परिवार के अशोक पूनिया राष्ट्रीय अध्यक्ष शहीद भगत सिंह ब्रिगेड, भारत एवं बॉबी दुबे पौत्र शहीद की उपस्थित में कार्यक्रम किया गया ।
आपको बता दे कि शहीद भगत सिह यूथ सोसायटी फाउंडेशन बुढार द्वारा पिछले 10 वर्षों से पुलिस , आर्मी समेत अन्य भर्तियों के लिए निःशुल्क ट्रेनिग दी जाती है। जिसका नाटिजा आज जिले के सौ से अधिक बच्चे पुलिस , आर्मी, भरते सेना में नौकरी कर रहे , इतना ही नही शहडोल के 2 बच्चे SPG कमांडो है। इनके द्वारा ट्रेनिंग ली हुई 18 वर्षीय शैलजा तिवारी 15 हजार फीट ऊँचाई पर 280 फिट तिरंगा लहरा कर रिकार्ड पाने नाम किया है।
0 Comments