Ticker

6/recent/ticker-posts

नहीं बक्से जाएंगे मादक पदार्थ नशीली दवाइयां बेचने वाले - नरवद सिंह धुर्वे

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

धनपुरी पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयां परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार मोटरसाइकल, मोबाइल तथा 30 नग कप सिरप बरामद

पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में मादक पदार्थों, नशीली दवाइयों तथा गुंडा बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य तथा एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना धनपुरी प्रभारी के नेतृत्व में सउनि० राजाभैया बागरी द्वारा आरोपी अमजद खान के कब्जे से 30 नग नशीली दवाई कफ सिरप, 01 नग मोबाइल, एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है ! मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमजद खान निवासी धनपुरी नंबर 02 का अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकल क्र. एम.पी 18 एम.टी 6971 मे अवैध नशीली दवाई कफ सिरप बिक्री करने हेतु लेकर जाने वाला है ! सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए यज्ञ स्थल के पास मेन रोड धनपुरी में नाकेबंदी कर अमजद खान पिता युसूद खान उम्र 38 वर्ष निवासी धनपुरी नंबर 02 वार्ड नंबर 13 धनपुरी पकड़ा उसके कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन, 01 हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकल, क्र.एम.पी 18 एम.टी 6971 तथा 30 सीसी फैंसीपिक कफ सिरप कुल कीमत ₹40000 का मशरूका जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया ! आरोपी अमजद खान से पूछताछ पर कथन लेख किए गए जो अपने कथन पर उक्त माल एक अन्य व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया है ! जो की घटना का एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ! आरोपियों के विरुद्ध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र ड्रग कंट्रोल अधि. का पंजीबद्ध किया गया ! उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी धनपुरी नरवद सिंह धुर्वे के नेतृत्व में की गई जिसमें सउनि० राजाभैया बागरी, राजेंद्र तिवारी, आर. मनोज सिंह, अमित सिंह, अमित तिवारी, शंभू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !

Post a Comment

0 Comments