Ticker

6/recent/ticker-posts

परीक्षाओ के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित कराने बावत uit के छात्रों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,एवं असमाजिक तत्वों के द्वारा किये गये अभद्रता पर जल्द कार्यवाही की मांग

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल, आज uit के छात्रों द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल को ज्ञापन सौप यह उल्लेख किया गया कि

महोदय,

उपरोक्तानुसार अनुबद्धता है की हम सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र है,महोदय कॉलेज परिसर में द्वितीय वर्ष की मुख्य प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी जिस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों का जबरन बिना अनुमति के ताला तोड़ते हुए गार्ड व शिक्षको के साथ अभद्रता की गई व परीक्षा के दौरान जोरों से नारेबाजी की गई है , जिससे मुख्य परीक्षा में छात्रों को विघ्न पड़ा, महोदय सूचित हो कि UIT के छात्रों में शहडोल का नाम अखिल भारतीय स्तर में रोशन किया है, GATE,MT जैसी वृहद परीक्षा में यहाँ के कई छात्रों ने कीर्तिमान रचे है जिसके परिणाम स्वरूप यहाँ की सभी सीटें हर वर्ष फुल होती है । अतः मुख्य परीक्षाओ के दौरान भविष्य में ऐसी गतिविधियों के कारण महाविद्यालय की छवि को भारी नुकसान के साथ भविष्य में प्लेसमेंट जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है की गई अभद्रता व जबरन घुसपैठ की रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज भी प्रमाणिक रूप से उपलब्ध है,जिससे हम सभी भयभीत है व हम यहां पर राजनीति नही पढ़ाई करने आए है तो हमे किसी भी संगठन का सहयोग व कॉलेज के अंदर प्रवेश नही हो यह सभी छात्रों की मनसा है, 

महोदय आगे से जब भी कोई परीक्षा हो तो हमे सुरक्षाबल दिलवाए जाने की कृपा की जावे ताकि ऐसे असामाजिक तत्व कॉलेज में प्रवेश न कर सके

अस्तु श्रीमान जी से निवेदित है की सीसीटीवी फुटेज व वीडियो रिकॉर्डिंग के प्रमाण पर असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही की जावे अपितु हम आपके ही पास बैठे रहेंगे।


"सधन्यवाद"

                  भवदीय

वृहद विश्वास के साथ कार्यवाही की अपेक्षा में हम सभी प्रशिक्षु छात्र

उप पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सोहागपुर को निर्देशित किया गया है की शाम तक आप कार्यवाही कर रिपोर्ट हमे दे उन्होंने अपने कवरिंग लेटर के साथ दिया है और कल हमे यह बताने की बात कही है की क्या कार्यवाही की गई है साथ ही यह भी आश्वस्त किया है की आप लोग चाहते है की कोई संगठन न आए तो बिलकुल ऐसा ही होगा और सीसीटीवी फुटेज में जो सामने आ रहे उनके ऊपर कार्यवाही की जावेगी



Post a Comment

0 Comments