Ticker

6/recent/ticker-posts

धनपुरी में महापुरुषों की प्रतिमा का प्रभारी मंत्री ने किया अनावरण

 


रिपोर्ट @अंकित गुप्ता 

*प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल का हुआ धनपुरी आगमन पर भव्य स्वागत*

*नगरोदय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास की चाबी हितग्राही को सौंपी*

*प्रभारी मंत्री ने महापुरुषों की प्रतिमा का किया अनावरण*


*आज दिन मंगलवार को प्रदेश शासन के मंत्री एवम शहडोल जिले के पालक मंत्री श्री रामखेलावन पटेल का धनपुरी आगमन हुआ जहां पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया प्रभारी मंत्री श्री राम खेलावन पटेल के साथ मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती अमिता चपरा भाजपा प्रदेश मंत्री एवम जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा जिले की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश गोस्वामी मंडल अध्यक्ष धनपुरी श्री हेमंत सोनी बुढार कामाख्या नारायण राय उपस्थित रहे 

कार्यक्रम की शुरुआत श्री प्रभु दयाल रावत को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपकर की गई धनपुरी वार्ड नंबर 15 निवासी प्रभु रावत का ग्रह प्रवेश पूरे विधि विधान से कार्यक्रम से उपस्थित महानुभावों ने कराया

*मोदी जी के सपनो का भारत बनाने के लिए कृतसंकल्पित*

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो का भारत बनाने के लिए हम सभी राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना को लेकर चलने वाले कार्यकर्ताओं को कृतसंकल्पित होना पड़ेगा चूंकि जैसे देश की बागडोर एक मजबूत नेतृत्व में है वैसे ही प्रदेश का नेतृत्व प्रदेश के जननायक शिवराज सिंह चौहान के हाथ में दोनो मिलकर लगातार देश और प्रदेश की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं आज गरीबों की आवाज सुनी जाती है अपराधियों के ऊपर बुल्डोजर वार किया जाता है पीड़ित शोषित वंचित को न्याय दिलाया जाता है समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी प्रदेश सरकार अनदेखा नहीं कर रही और सर्व विकास को भावना को लेकर आगे बढ़ रही है श्री रामखेलावन पटेल ने आगे कहा की पूरे देश में अभी तक लगभग 3 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनवाए जा चुके हैं नगरोदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनों की उन्नति से है चूंकि स्थानीय व्यक्ति के उदय से ही नगर का उदय होगा तब कहीं जाकर जिले का फिर प्रदेश का उदय संभव हो पाएगा कार्यक्रम पश्चात प्रभारी मंत्री ने जनभावनाओं का आदर करते हुए सालों से धूल पड़ रही महापुरुषों की प्रतिमा का अनावरण किया सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा जो को हनुमान मंदिर के पास बजरंग चौक पर स्थापित है उसके बाद महामना दीनदयाल जी की प्रतिमा का अनावरण जी की नगर की सब्जी मंडी में स्थापित की गई है उसके बाद युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण जो की नगर की मुख्य स्थल रंगमंच में स्थापित की गई है उसका अनावरण किया और महापुरुषों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया

*जनहितैषी योजनाएं जीने का आधार*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री भाजपा एवम जैतपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा की प्रदेश शासन की जनहितकारी योजनाएं आम आदमी के जीने का अधिकार हैं प्रदेश के मुखिया लगातार जमीन पर उतरकर और लोगों से चर्चा और उनकी समस्यों से अवगत होकर योजनाओं का खाका तैयार करते हैं और उन योजनाओं जमीन पर क्रियान्वयन कर आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम करते हैं आगामी दिनों में मैं आप सभी से अपील हूं की शासन की योजनाओं का लाभ उठाए और किसी भी तरह को समस्या आने पर मुझसे संपर्क करें

*नगर का हो विकास प्रदेश शासन से आस*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल धनपुरी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री हेमंत सोनी ने प्रभारी मंत्री एवम जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखते हुए नगर के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात रखी साथ ही स्थानीय युवाओं को स्थानीय कंपनीज में उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए यह संवेदनशील मांग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रमजान शेख के साथ संयुक्त रूप से प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने प्रदेश शासन के अनुरूप स्थानीय कंपनीज में युवाओं को रोजगार देने की बात पर हामी भरी और नियमो की अवहेलना पर संबंधित  कंपनी पर कार्यवाही की बात कही



*इनकी रही गरिमामय उपस्थिति*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री श्री राम खेलावन पटेल कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती अमिता चपरा क्षेत्रिय विधायक भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती मनीषा सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह छाबड़ा कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैध पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश गोस्वामी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रियम मार्तंड त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष धनपुरी श्री हेमंत सोनी सीएमओ श्री रवि करण त्रिपाठी अरुण जैसवाल बबलू संजय चांदवानी जीवेश मिश्र सदन कपूर केशभान मांझी दीपक राय दीपक शर्मा कामाख्या राय श्रीकृष्ण गुप्ता भोला पनिका गोल्डी सोनी अंकित गुप्ता कामता रौतेल नीरज पाल हरीश वर्मा ओमी सिंह राजू फहीम शेख रमजान मनु कुरैशी मंदाकिनी तिवारी सरिता शर्मा धीरू सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments