रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिला शहडोल से अंडर 18 बालक/ बालिका वर्ग के हैंडबॉल प्रतियोगिता में 01. कुमारी प्रियंका सिंह पिता श्री राजकुमार सिंह 02. कुमारी शैली पनिका पिता श्री श्याम पनिका का चयन हुआ है ! उक्त प्रतियोगिता दिनांक 04 जून 2022 से 13 जून तक पंचकूला (हरियाणा) में आयोजित होगी जिसमें उक्त बालिकाएं सम्मानित होंगे ! जिन्हें अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी ! उक्त बालिकाएं शहडोल में महात्मा गांधी स्टेडियम में हैंडबॉल का नियमित अभ्यास करती हैं ! जिनको उचित मार्गदर्शन देने में कोच सुश्री श्रीदेवी स्वामी खेल प्रशिक्षण हैंडबॉल (NIS) जिला खेल और युवा कल्याण विभाग की कोच की सराहनीय भूमिका रही !


0 Comments